*भविष्य ज्ञान ज्योति राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर गांवों में जाकर कलबी समाज के विद्यार्थियों से आवेदन-पत्र भरवाए*

""

*भविष्य ज्ञान ज्योति राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर गांवों में जाकर कलबी समाज के विद्यार्थियों से आवेदन-पत्र भरवाए* 

 

गुरु ज्योति पत्रिका।आहोर

 

संत श्री राजाराम जी भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन के द्वारा आयोजित भविष्य ज्ञान ज्योति राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 29 अक्टूबर 2023 रविवार को आयोजित कि जाएंगी।

किरण चौधरी बादनवाडी फाउंडेशन के कार्यालय प्रभारी ने बताया कि प्रतिभा खोज परीक्षा में केवल कलबी समाज के विद्यार्थी जो किसी भी विधालय में कक्षा 9 से 12 तक या महाविद्यालय में अध्ययनरत हो वही विद्यार्थी भाग लें सकते हैं लिखित परीक्षा 43 परीक्षा केंद्र पर संबंधित परीक्षा ब्लॉक समाज के छात्रावास में एक साथ 16अक्टुबर 2023 रविवार को समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित कि जाएंगी, विधालय एवं महाविद्यालय स्तर दोनों में 150 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें सभी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा में जिला स्तर पर टॉप रहने वाले प्रतिभागियों की क्विज प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में टॉप रहने वाली टीमों के बीच राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। लिखित परीक्षा में टॉप एवं राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की प्रोत्साहन परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा, इसके आधार पर चयनित जरूरतमंद प्रतिभाओं को कोचिंग/उच्च अध्ययन हेतु आर्थिक सम्बलन (छात्रवृति) संत श्री राजाराम जी भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जाएगी , नारायण चौधरी मोहीवाडा अध्यापक ने बताया कि परीक्षा ब्लॉक आहोर के क्षेत्र का दौरा किया गया जिसमें गांव भैसवाडा, सामुजा, गोदन, बादनवाडी, सांकरणा, ऊण, मिठड़ी, देवकी, देबावास, हडमतगढ, सराणा, वेडिया, छागाडी, नोसरा, कोटड़ा, अजीतपुरा, जैतपुरा, वागोतरा, पादरली, जोडा,बिठुडा इत्यादि गांवों में आहोर टीम द्वारा राजकीय विद्यालयों व निजी विद्यालयों में जाकर कलबी समाज के विद्यार्थियों से भविष्य ज्ञान ज्योति राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2023-24 के आवेदन-पत्र भरवाए । इस दौरान गांवो में कलबी समाज के बुज़ुर्ग, समाज के युवाओं, विद्यालयो में प्रधानाचार्य, अध्यापकगण मिले । विद्यार्थियों से फॉर्म भरवाते वक्त टीम के रूप में साथ रहे ताराराम चौधरी व्याख्याता खारा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आहोर लक्ष्मण चौधरी अध्यापक गोदन सह ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आहोर, महेन्द्र चौधरी व्याख्याता लेटा, नारायण चौधरी व्याख्याता देवड़ा कला, सुरेश चौधरी व्याख्याता गुड़ा बालोतान,गणेश चौधरी व.अ. वरिष्ठ अध्यापक जैतपुरा, पुराराम चौधरी निम्बला, अशोक आंजणा सामुजा, प्रभुराम चौधरी बादनवाडी, तगाराम चौधरी व.अ.भवराणी, भंवरलाल चौधरी पंचायत शिक्षक खारा, इत्यादि साथी गण मौजूद रहें।