×
महत्वपूर्ण जानकारी
संत श्री राजारामजी भविष्य ज्ञान ज्योति राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024-25
संत श्री राजारामजी भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन राजस्थान
भविष्य ज्ञान ज्योति राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024-25
ऑनलाइन आवेदन भरने के निर्देश
1. इस प्रतिभा खोज परीक्षा में केवल कलबी समाज के विद्यालय या महाविद्यालय के विद्यार्थी ही फॉर्म सकतें है |
2.विधार्थी गुगल में जाकर www.bhavishygyanjyoti.com वेबसाइट को सर्च करें
3. फिर वेबसाइट में students आप्शन में students form apply पर click करें ।
4. विधार्थी द्वारा इस फॉर्म को English भाषा में ही भरा जाएगा
5. इस फॉर्म में विधार्थी द्वारा भरी गई जानकारी पूर्णतया सत्य हो।
6. जिन आप्शन के ऊपर ** star * *चिन्ह लगा हुआ उन आप्शन को भरना अनिवार्य है।
7. अपने परीक्षा स्तर को चयन करते समय जो विद्यार्थी 12 वी तक की योग्यता रखते है वो school ऑप्शन का चयन करें और जो विद्यार्थी स्नातक स्तर या उससे अधिक योग्यता रखते हैं वे college ऑप्शन का चयन करें।
8. विद्यार्थी द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र जिला, परीक्षा केंद्र ब्लॉक में किसी प्रकार के परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी इसलिए इसका चयन सोच समझ कर ही करें।
9. विद्यार्थी द्वारा अपना (विद्यार्थी) का नाम, पिताजी का नाम, gender, गोत्र, जन्म दिनांक, गांव, ग्राम पंचायत, ध्यान पूर्वक भरें ।
10.स्थाई जिला नाम (विद्यार्थी निवासी), स्थाई ब्लॉक नाम (विद्यार्थी निवासी) का चयन उक्त आप्शन के अनुसार संबंधित विद्यार्थी के ज़िले, ब्लॉक का चयन करना है
11.विद्यार्थी मोबाईल नंबर के आप्शन में विद्यार्थी अपना/ पिताजी का मोबाईल नंबर लिखें, अभिभावक मोबाईल नंबर भी जरूर लिखे।
12. विद्यार्थी/अभिभावक की ईमेल आईडी अनिवार्य रूप से भरें । students login हेतु विद्यार्थी को sms माध्यम से SR नंबर भेजें जाएंगे ।
13. आप्शन विद्यार्थी फोटो, विद्यार्थी के हस्ताक्षर फोटो, जाति प्रमाण का फोटो अपलोड करना अनिवार्य नहीं है बिना अपलोड किए फॉर्म को नेक्स्ट स्टेप कर सकते हैं
14.फॉर्म भरने के पश्चात पेमेंट गेटवे से ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 20/- रूपए करने पर विद्यार्थी को विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर पर SR No.(students Registration Number) भेजा जाएगा एवं ईमेल आईडी पर पेमेंट स्लीप एवं वेबसाईट पर ऑनलाइन विधार्थी लॉगिन हेतु SR नंबर एवं पासवर्ड भेजा जाएगा।
15.student login में क्लिक कर विद्यार्थी आगे की जानकारी देख सकता है
16. फॉर्म में किसी भी प्रकार की तकनीक परेशानी आने पर संबंधित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक सह कोऑर्डिनेटर/ एडमिन टीम 7877331159 को वाट्सएप मैसेज करें
17. सभी विद्यार्थी वेबसाईट पर अपने सुझाव अनिवार्य रूप से देवें