Welcome to Sant Shree Rajaramji Bhavishya Gyan Jyoti Foundation

                          संत श्री राजाराम भविष्य ज्ञान ज्योति फाउण्डेशन

                           समाज में शैक्षणिक उन्नयन हेतु एक प्रयास

कलबी समाज के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को वर्तमान पद्धतियों से अवगत कराकर उनमें सफलता सुनिश्चित कराने एवं विभिन्न क्षेत्रों में करियर के अवसरों की जानकारी देने के उद्देश्य से भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा एवं करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन संत श्री राजाराम भविष्य ज्ञान ज्योति फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) द्वारा राजस्थान के सभी कलबी बाहुल्य जिलों (जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, पाली एवं जयपुर) में प्रतिवर्ष किया जाता है।

भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा का प्रारम्भ वर्ष 2005 में श्री राजाराम कलवी समाज छात्रावास सांचौर (जालोर) में किया गया। तत्पश्चात इसको श्री राजाराम कलवी समाज छात्रावास जालोर में विस्तारित किया गया। सन् 2005 से 2012 तक इस परीक्षा का आयोजन जालोर एवं सांचौर में स्थित कलबी समाज के छात्रावासों में किया जाता रहा।

शैक्षिक सत्र 2013-14 से परीक्षा कार्यक्रम में महत्त्वपूर्ण बदलाव करते हुए यह परीक्षा राज्य स्तर पर कलबी समाज बाहुल्य जिलों के ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता तथा करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है। इससे समाज के विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरुकता बढ़ी फलस्वरूप इस परीक्षा में सहभागी रहे कई विद्यार्थी विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित हुए।

शैक्षिक सत्र 2021-22 में भविष्य ज्ञान ज्योति परीक्षा आयोजन समिति को संस्थागत रूप देते हुए संत श्री राजाराम भविष्य ज्ञान ज्योति फाउण्डेशन के रूप में पंजीकृत करते हुए संस्थान सदस्यों एवं भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से जरूरतमंद प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सम्बलन प्रदान करना प्रारम्भ किया।

वर्ष 2024-25 में  11 वी भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन  20 अक्टूबर, 2023 को राज्य के 43 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा इसी दिन इन सभी परीक्षा केंद्रों पर केरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों एवम विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में करियर के अवसरो के बारे में जानकारी दी जाएंगी इसके पश्चात जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं करियर गाइडेंस सेमिनार क्रमश: जनवरी, 2025  व फरवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा उक्त क्विज प्रतियोगिता एवं करियर गाइडेंस सेमिनार के माध्यम से जरूरतमंद विद्यार्थियों का चयन मई, 2025 में किया गया।

Sant Shree Rajaramji Bhavishya Gyan Jyoti Foundation

Now Morw
about us

Our Vision

Sant Shri Rajaram Bhavishya Gyan Jyoti Foundation Rajsthan An effort for educational upliftment in the society

Our Future Plan