जालौर
संत श्री राजाराम भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन द्वारा 10वी भविष्य ज्ञान ज्योति राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 29 अक्टूबर को आयोजन हुआ। इस परीक्षा में राज्य के 8 ज़िले के 43 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ परीक्षा का आयोजन किया गया
फाउंडेशन अध्यक्ष, मुख्य समन्वयक विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने बताया कि सांचौर, जालौर, सिरोही, बालोतरा, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जयपुर, जिले के ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित 43 परीक्षा केन्द्रों पर कलबी समाज के विद्यालय स्तर पर 6500 एवं महाविद्यालय स्तर में 1000 विद्यार्थी समेत कुल 7500 विद्यार्थीयों ने भाग लिया। फाउंडेशन के कार्यालय प्रभारी किरण चौधरी बादनवाडी ने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद ब्लॉक स्तरीय करियर गाइडेंस सेमीनार का आयोजन प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर किया गया। जिसमें 2022-23 में ब्लॉक/जिला पर विधालय/महाविद्यालय में प्रथम/द्वितीय/तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो दिया गया है एवं विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ एवं प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में करियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई । लिखित परीक्षा के बाद जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी उसमें में टॉप रहने वाली टीमों के बीच राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। लिखित परीक्षा में टॉप एवं राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की प्रोत्साहन परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा, इसके आधार पर चयनित जरूरतमंद प्रतिभाओं को कोचिंग/उच्च अध्ययन हेतु आर्थिक सम्बलन (छात्रवृति) संत श्री राजाराम जी भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जाएगी।
"